बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की चर्चित फिल्म 'तूफान' (Toofaan) का ट्रेलर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है. फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को ये ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है और उनका एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. 3 मिनट 11 सेकेंड के इस ट्रेलर में फरहान अख्तर का एक बॉक्सर के रूप में दमदार अंदाज नजर आ रहा है. उनकी एक्टिंग फैंस का दिल जीत रही है. बता दें कि 'तूफान' बॉक्सर अजीज अली की कहानी है. जो भाईगिरी छोड़ कर देश का सबसे बड़ा बॉक्सर बन जाता है. अजीज के रोल में फरहान अख्तर का काम देखने लायक है.
फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए फरहान ने कहा कि, 'इस किरदार में ढलने के लिए मुझे 8 से 9 महीने की सख्त ट्रेनिंग करनी पड़ी, जिसके बाद मुझे महसूस हुआ कि यह खेल शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से वाकई कितना निचोड़ लेता है. तूफान के लिए पसीना बहाकर वाकई बड़ा आनंद मिला.'
'तूफान' में फरहान अख्तर के अलावा मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज अहम भूमिका में हैं. राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का प्रीमियर 240 देशों और क्षेत्रों में 16 जुलाई, 2021 से शुरू होगा.