बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) स्टारर फिल्म 'तूफान' की नई रिलीज डेट (Toofan Release Date) सामने आ गई है. ये फिल्म अब प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 16 जुलाई 2021 को रिलीज होगी. रिलीज से एक महीने पहले यानी 16 जून को फरहान ने ट्विटर पर ये जानकारी दी. फरहान ने फिल्म की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'नम्रता, प्यार और देश के खूबसूरत लोगों की लड़ाई की भावना के प्रति समर्पण के साथ हमारी फिल्म 'तूफान' 16 जुलाई को रिलीज होगी.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था. पहले ये फिल्म OTT प्लैटफॉर्म पर 21 मई को रिलीज होने वाली थी. राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म डोंगरी के एक लड़के की कहानी है, जो अंडरवर्ल्ड की काली दुनिया से अलग मुक्केबाजी को चुनता और अपनी अलग दुनिया बनाता है. फरहान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे उनके फैंस अब इस फिल्म को 16 जुलाई को देख सकेंगे.