राजधानी दिल्ली में फलों और सब्जियों की आपूर्ति बाधित होने से इनकी कीमतों में इजाफा हुआ है. दरअसल, दिल्ली के बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के चलते कई रास्ते बंद है..जिससे सब्जियों की आवक में कमी दर्ज हुई है. इसकी वजह से खासतौर से आलू और सेब के दामों में बढ़ोतरी हुई है. 80 से 100 रुपये बिक रहे सेब की कीमत 120 रुपये किलो पहुंच गई है, जबकि 40 रुपये किलो बिक रहा आलू अब 50 रुपये में मिल रहा है.