केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कड़ाके की ठंड में भी प्रदर्शनकारी किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. वहीं पंजाब के स्वयंसेवकों के एक समूह ने सिंघू बॉर्डर पर पगड़ी लंगर शुरू किया है. जिसके तहत ये वालंटियर्स किसानों को मुफ्त में पगड़ी बांट रहे हैं और उसे बांधने का सही तरीका बता रहे हैं.