नए कृषि कानूनों के खिलाफ पांच दिनों से जारी पंजाब के किसानों के समर्थन में यूपी के किसान भी दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर डेरा डाल रखा है. गाजीपुर बॉर्डर को पुलिस ने बड़े-बड़े बोल्डर लगाकर ब्लॉक किया है. यहां किसान और पुलिसवाले आमने-सामने डटे हैं और किसान ना हटने की जिद पर अड़े हैं. यहां कई बार बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश के दौरान संघर्ष की स्थिति पैदा हो चुकी है.