हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Fathers Day 2021) सेलिब्रेट किया जाता है. फिल्मी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता पर प्यार बरसाया है.
काजोल (Kajol) ने वीडियो शेयर कर लिखा- 'वे प्यार, सपोर्ट और सम्मान साझा करते हैं...वे वही हैं जो मेरी पहेली के लापता टुकड़ों को पूरा करते हैं. मेरे जीवन के पिताओं को #फादर्सडे की शुभकामनाएं!'
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने पिता की फोटो शेयर कर लिखा- 'बचपन में पापा की लगाई पाबंदियों को तोड़ने में बहुत मजा आता था. और अब बड़े होकर खुद पे लगाई पाबंदियां तोड़ी नहीं जाती.'
करण जौहर (Karan Johar ने अपने दोनों बच्चों के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'पिता बनने का सौभाग्य... कंट्रोल नहीं, सपोर्ट करने वाले सभी पिता को हैप्पी फादर्स डे.'
जैकी श्रॉफ की वाइफ आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff ने टाइगर और कृष्णा की बचपन की फोटो साझा की है, जिसमें वो अपने पिता की गोद में बैठे हुए हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- '"दुनिया के सबसे बेस्ट डैड को हैप्पी फादर्स डे.'
हिना खान (Hina Khan) ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने ये तस्वीरें अपने पिता को उस वक्त नहीं दिखाई थीं, क्योंकि वे चाहती थीं कि इन फोटोज को खास दिन पर पोस्ट करेंगी और तब उनके पिता इसे देखेंगे. एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'वास्तव में फादर्स डे. 20 जून, आज दो महीने हो गए पापा.'