अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी FBI और पेंटागन को शक है कि जो बाइडेन और कमला हैरिस के शपथग्रहण समारोह में हमला हो सकता है, और इस हमले को सुरक्षाकर्मी ही अंजाम दे सकते हैं. इंदिरा गांधी जैसा हमला होने की आशंका के मद्देनजर पूरे वॉशिंगटन डीसी में सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है, और सभी सुरक्षाकर्मियों की पहचान की जा रही है कि कहीं वो चरमपंथी विचारधारा वाले तो नहीं. दरअसल जांच में पाया गया है कि ट्रंप के भड़काने पर कैपिटॉल हिल में हिंसा की अगुवाई करने वाले कुछ सुरक्षाकर्मी थे, जो कि आतंकी और चरमपंथी विचारधारा रखते हैं. लिहाजा 25 हजार सुरक्षाकर्मियों को अब शपथग्रहण समारोह के लिए लगाया गया है. यही नहीं अमेरिकी संसद भवन यानि US कैपिटॉल परिसर में सोमवार को आग लगने की एक घटना के बाद पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है.