चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर के दौरान देश में FDI में 15% की बढ़ोतरी हुई है. इस अवधि में 30 बिलियन डॉलर यानी करीब 2.21 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ है. भारत में सबसे ज्यादा FDI सिंगापुर से आया है. सिंगापुर ने भारत में 8.30 अरब डॉलर का FDI किया है. इसके बाद 7.12 बिलियन डॉलर के साथ अमेरिका, 2.1 बिलियन डॉलर के साथ कैमेन आईलैंड, 2 बिलियन डॉलर के साथ मॉरीशस ने निवेश किया है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान भारत में FDI के लिये अमेरिका दूसरा सबसे बड़ा देश बनकर उभरा है. साल भर पहले की समान अवधि में मॉरीशस दूसरा सबसे बड़ा देश था.