त्योहारों के सीजन के मद्देनजर HDFC बैंक और Paytm मिलकर अक्टूबर में एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने जा रहे हैं. सोमवार को जारी एक बयान में बताया गया कि ये नया क्रेडिट कार्ड रिटेल कस्टमर्स की अलग-अलग जरूरतों को पूरा कर सकेगा, साथ ही कैश बैक, बेस्ट रिवार्ड समेत कई आकर्षक ऑफर भी मौजूद होंगे.
HDFC बैंक के ग्रुप हेड ने कहा है कि यह साझेदारी त्यौहारी सीजन में लोगों की बाइंग कपैसिटी बढ़ाने का एक प्रयास है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए फ्यूल का काम करेगी. वहीं Paytm के चीफ एक्जक्यूटिव भावेश गुप्ता ने इस पाटर्नशिप पर कहा कि कंपनी HDFC बैंक और वीजा के साथ मिलकर हर एक कस्टमर वर्ग को टारगेट करेगी.