क्रिस्टियानो रोनाल्डो और कोका कोला विवाद (Cristiano Ronaldo and Coca Cola Controversy) को एक अलग एंगल देकर अपने क्रिएटिव ऐड के लिए मशहूर Fevicol ने अपनी मार्केटिंग के लिए उसका इस्तेमाल किया है. Fevicol ने ट्विटर पर इससे जुड़ा एक ऐड शेयर किया है. जो अब सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल इस ऐड में प्रेस कॉन्फ्रेंस टेबल पर Fevicol की दो बोतल रखी हैं. ऐड के साथ कैप्शन में लिखा है 'न बोतल हिलेगी, न ही वैल्यूएशन गिरेगी'. इसके अलावा Fevicol ने Coca-Cola कंपनी के मजे लेते हुए टीज लाइन में लिखा... हाय नी मेरा कोका कोका कोका कोका कोका.
बता दें कि यूरो कप के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने अपने सामने रखी Coca-Cola की दो बोतलों को उठाकर साइड में रख दिया था, और पानी की बोतल को दिखाते हुए कहा था- पानी पीजिए…. रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो के ऐसा करने की वजह से Coca-Cola को 4 अरब डॉलर का नुकसान हो गया था.