कोरोना और प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ने से फिल्में ही नहीं, टीवी शो और वेब सीरीज प्रोड्यूसर्स भी मूवी इंश्योरेंस (Movie Insurance) की तरफ झुक रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म इंश्योरेंस के प्रीमियम रेट (Premium Rate) भी बढ़ गए हैं.
हर मूवी के लिए टेलर मेड पैकेज (Tailor made Package) बनता है. पब्लिक सेक्टर की ओरिएंटल इंश्योरेंस या न्यू इंडिया एश्योरेंस जैसी गिनी-चुनी कंपनियां मूवी इंश्योरेंस दे रही हैं.
ऐसी ही बॉलीवुड के अपकमिंग फिल्मों पर नजर डालते हैं जिन्होंने करोड़ो का इंश्योरेंस करवाया.
ब्रहास्त्र ने करवाया ₹350 करोड़ का इंश्योरेंस
आदिपुरुष का ₹180 करोड़ का इंश्योरेंस
बेल बॉटम का ₹120 करोड़ का इंश्योरेंस
सर्कस का ₹120 करोड़ का इंश्योरेंस
जर्सी का ₹100 करोड़ का इंश्योरेंस