Salman Khan ने गुरुवार को अपनी फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रूथ' (Antim The Final Truth) की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए. इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दिशा पाटनी अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज में स्क्रीनिंग में पहुंचीं. दिशा को देखकर उनसे नजरें हटाना मुश्किल था.
बॉबी देओल भी अपने डैशिंग लुक में पहुंचे. एकता कपूर भी सलमान की फिल्म की स्क्रीनिंग में स्पॉट की गईं. प्रीमियर पर सुनील शेट्टी 'ब्लैक लुक' में नजर आए. वहीं पति आयुष शर्मा और भाई सलमान खान को सपोर्ट करने के लिए अर्पिता खान शर्मा भी पहुंचीं. अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ नजर आए. सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ऑरेंज ड्रेस पहने दिखीं.
ये भी देखें | Bigg Boss 15 Weekly Wrap: Jay Bhanushali, Vishal Kotian और Neha Bhasin ट्रिपल एविक्शन से हुए बाहर
फिल्म 'अंतिम' की स्क्रीनिंग की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हैं. वहीं एक बुजुर्ग महिला से सलमान खान आशीर्वाद भी लेते दिखे. सलमान के इस वीडियो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.