Film Director Onir 2019 के Pulwama Attack पर आधारित एक सीरीज का निर्देशन करेंगे. जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस सीरीज का नाम ‘Pulwama key no. 1026’ है और यह सोनी लिव पर 8 एपिसोड की सीरीज है. जो पत्रकार राहुल पंडिता की किताब ‘द लवर ब्वॉय ऑफ बहावलपुर’ पर आधारित है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने बस में विस्फोटक लदे वाहन से टक्कर मार दी थी.
Director ओनीर ने कहा, 'ये एक ऐसी कहानी है जो हर भारतीय को पता होनी चाहिए और मैं राहुल पंडिता के साथ इस पर काम करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’
पंडिता ने कहा कि ये सीरीज उनके बारे में है, जिनकी इस हमले में जान गई और जिन्होंने हमले की जांच की.