एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt)के लीड रोल वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi)की शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और आलिया समेत सेट पर कई लोगों कोरोना होने के बाद फिल्म की शूटिंग रुक गई थी. अब इसे दोबारा शुरू की गई थी. फिल्म को मुंबई फिल्म सिटी, गोरेगांव में शूट किया गया है.
इस फिल्म की शूटिंग के बाद भंसाली आराम के मूड में बिल्कुल नहीं हैं और अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी होने वाले हैं. फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का जहां सेट लगा था, उसी फ्लोर पर वो अपनी वेब सीरीज 'हीरा मंडी' शुरू करेंगे.।
'हीरा मंडी' को देखते हुए जल्द ही नई सेटिंग्स की जाएगी. इस वेब सीरीज को संजय लीला भंसाली प्रड्यूस और विभु पुरी डायरेक्ट कर रहे हैं.सब कुछ तैयार होने के बाद वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें आलिया भट्ट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा 'ब्रह्मास्त्र' और 'आरआरआर' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.