जुलाई में कई फिल्में OTT पर रिलीज होने वाली हैं जबकि अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम थियेटर पर रिलीज होगी. आइये एक नजर डालते हैं इस मीहने रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट पर....
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 'तूफान' (Toofaan ) 16 जुलाई को Amazon Prime पर रिलीज होगी. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म तूफान में फरहान एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें ये फिल्म 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बढ़ा कर 21 मई कर दी थी, पर दूसरी लहर के चलते इसे फिर टालना पड़ा था.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) स्टारर फिल्म हंगामा 2 (Hungama 2) फैंस को हंसाने के लिए तैयार है. फिल्म 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.
प्रियदर्शन (Priyadarshan) की इस फिल्म की कहानी एक बच्ची के इर्द गिर्द घूमती है, जिसके पिता कौन हैं इसे लेकर कन्फयूजन है. एक लड़की आकर मिजान पर आरोप लगाती है कि ये बच्ची उनकी है. इसके बाद सारा कन्फयूजन शुरु होता है. व
हीं परेश रावल को लगता है कि उनकी पत्नी का अफेयर चल रहा है. इसके बाद शुरू होता ठहाकों का सिलसिला. शिल्पा इस फिल्म से बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं. शिल्पा और परेश रावल के अलावा प्रनिता, मिज़ान और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं.
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey ) और कृति खरबंदा स्टारर फिल्म 14 फेरे (14 Phere) ZEE5 पर 23 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में विक्रांत मैसी 'संजय' के और कृति खरबंदा 'अदिति' के किरदार में नजर आएंगे.
संजू और आदू के बीच प्यार ऐसा है कि दोनों की एक दूसरे से नोक झोंक तो जरूर होती है, लेकिन वह कभी भी एक दूसरे को छोड़ने के बारे में नहीं सोचते. दोनों शादी करने का फैसला लेते हैं, लेकिन परिवार ही लव मैरिज के खिलाफ होता है.
ऐसे में दोनों एक तगड़ी प्लानिंग करते हैं. वो प्लानिंग कामयाब होती है या नहीं ये सब देखने के लिए फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा. बता दें फिल्म का निर्देशन देवांशु सिंह ने किया है, और इसे लिखा है मनोज कलवानी ने.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम (Bell bottom) साल 2021 की बड़ी फिल्मों में शुमार है और फैन्स लंबे वक्त से रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म 27 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. हालांकि कोरोना के चलते अभी थियेटर न खुलने की वजह से इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है.
फिल्म में अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगे, जाहिर है इसमें कई बढ़िया एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल सकते हैं. उनके अपोजिट फिल्म में वाणी कपूर नजर आएंगी. वहीं इन दोनों के अलावा फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और आदिल हुसैन अहम रोल में होंगे.
एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मिमी' (Mimi) 30 जुलाई को Netflix और जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा था.
फिल्म में कृति एक डांसर के किरदार में नजर आएंगी. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मिमी' की कहानी सरोगेसी के इर्द गिर्द घूमती है. महल में एक विदेशी कपल रहने आते हैं उन्हें कृति बहुत पसंद आ जाती हैं और वह उनसे सेरोगेट मदर बनने के लिए कहते हैं. जिसके बदले में उन्हें 20 लाख रुपये देने का ऑफर दिया जाता है. पहले तो वह मना कर देती हैं लेकिन बाद में हां बोल देती है.
फिल्म में हंसी मजाक के बाद आता है कहानी में वो ट्विस्ट, जब विदेशी कपल कहता है कि अब उन्हें बच्चा नहीं चाहिए. इसके बाद मिमी बच्चे को जन्म देती है या नहीं, आगे क्या होता है, ये देखने के लिए आपको फिल्म की रिलीज का इंतजार करन होगा.