एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के डायरेक्शन में बनी फिल्म RRR का नया गाना जननी (Janani)आज रिलीज हो गया है. गाने में स्वतंत्रता सेनानियों के दर्द को दर्शाया गया है. ये गाना आपके अंदर देशभक्ति के जूनून को और भी बढ़ा देगा. जननी गाना इमोशनल कर देने वाला है.
बता दें नाचो नाचो और दोस्ती के बाद यह आरआरआर का तीसरा गाना है. गाने में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रेया सरन नजर आ रहे हैं. इस गानें के म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर M. M. Kreem है और गाने के बोल Varun Grover के है.
ये भी देखें - Balika Vadhu 2 Promo: शो में आएगा 10 साल लम्बा लीप, 'आनंदी' बनकर आएंगी शिवांगी जोशी
RRR फिल्म 7 जनवरी 2022 को तेलुग, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.