Aditya-Anushka Ring Ceremony: बॉलीवुड अभिनेता आदित्य सील (Aditya Seal) अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) के साथ 21 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों की सगाई का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों एक दूसरे को बड़े रोमांटिक अंदाज में अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं. आदित्य अपनी संगीत सेरेमनी में ब्लैड एंड सिल्वर कलर की शेरवानी में नजर आए. इस लुक मे वो बेहद हैंडसम लग रहे थे. तो वहीं उनकी लेडी लव अनुष्का भी रेड कलर का शिमरी गाउन में काफी खूबसूरत लग रहीं थीं.
दोनों की संगीत सेरेमनी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'souza), आथिया शेट्टी (Athia Shetty) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) जैसे कई बड़े सेलेब्स ने हिस्सा लिया.
उनकी संगीत सेरेमनी में आलिया भट्ट, वाणी कपूर और आथिया शेट्टी ने जमकर डांस किया और खूब धमाल मचाया. तीनों एक्ट्रेस का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और एसएस राजामौली की 'आरआरआर' में नजर आएंगी. वो फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ भी दिखेंगी.
2013 में फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से अपनी शुरुआत करने वाली वाणी कपूर अब आयुष्मान खुराना के साथ 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में दिखाई देंगी. वहीं अथिया शेट्टी आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आई थीं.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने पान मसाला कंपनी 'कमला पसंद' को भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला?