हर शुक्रवार ओटीटी पर नई-नई शानदार फिल्में रिलीज हो रही हैं. आइए जानते हैं कौन कौन सी वेबसीरीज और फिल्में आप इस वीकेंड देखने की प्लानिंग कर सकते हैं.
वैसे इस हफ्ते सिनेमाप्रेमियों के लिए भीअच्छी खबर है. दरअसल, लंबे इंतजार के बाद अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद यह पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म है, जो दर्शक बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.
बेलबॉटम
19 अगस्त, थिएटर्स
हिंदी सिनेमा में देशभक्ति वाली फिल्मों के चल रहे मेगा मुकाबले की इसी कोरोना काल में बनी फिल्म 'बेलबॉटम' (Bell Bottom) जैकी भगनानी समेत इसके आधा दर्जन निर्माताओं के अलावा इसके लीड हीरो अक्षय कुमार का भी इम्तिहान है. फिल्म में अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग तो देखने को मिली ही, साथ ही हर तरफ चर्चा का विषय बना लारा का मैकअप
200 हल्ला हो
20 अगस्त, ज़ी5
फिल्म '200 हल्ला हो' (200 Halla Ho) रियल लाइफ से प्रेरित है. इसका निर्देशन सार्थक दास गुप्ता ने किया है. इस फिल्म में बरुण सोबती, रिंकू राजगुरु, सलोनी बत्रा और साहिल खट्टर मुख्य भूमिकाओंमें नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अमोल पालेकर एक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.
कार्टेल
20 अगस्त, एमएक्स प्लेयर
क्राइम वेब सीरीज 'कार्टेल' (Cartel) में सुप्रिया पाठक, तनुज विरवानी, जितंद्र जोशी और रित्विक धनजानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म की कहानी पांच माफियाओं के इर्द-गिर्द घूमती है.
ये भी पढ़ें: Pankaj Tripathi को मिला खास अवॉर्ड, एक्टर ने ऐसे जाहिर की खुशी