FIR Against Javed Akhtar: बॉलीवुड के जाने माने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ मुंबई में एक FIR दर्ज की गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर मुंबई पुलिस ने जावेद के खिलाफ FIR दर्ज की. उन्होंने कथित तौर पर आरएसएस और तालिबान को एक समान बताया था.
मुंबई के एक वकील संतोष दुबे ने जावेद अख्तर के खिलाफ मुलुंड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है. खबरों के मुताबिक संतोष ने कहा कि ' उन्होंने पहले जावेद अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा था और उनसे अपनी टिप्पणी पर माफी मांगने को कहा था, लेकिन गीतकार ने ऐसा नहीं किया जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
जावेद अख्तर के इस बयान को लेकर पहले भी काफी बवाल हुआ था. शिवसेना ने भी उनके बयान पर ऐतराज जताया था बता दें एक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए आरएसएस का नाम लिए बिना जावेद ने कहा था, 'तालिबान एक इस्लामी देश चाहता है. ये लोग हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं.' जावेद अख्तर की तरफ से अब तक इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें : 'Taarak Mehta' के नट्टू काका को दी गई अंतिम विदाई, श्रद्धांजलि देने पहुंचे जेठालाल समेत कई कलाकार