TV के सबसे पॉप्युलर कॉमिडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के मेकर्स मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. इस शो के खिलाफ मध्य प्रदेश की शिवपुरी जिला अदालत में FIR दर्ज की गई है. यह शिकायत शो के एक एपिसोड के खिलाफ की गई है, जिसमें कलाकार एक कोर्टरूम सीन करते हुए स्टेज पर शराब पीते हुए दिखाए गए हैं. शिकायत में कहा गया है कि कलाकारों ने शो के दौरान अदालत का अपमान किया है.
शिवपुरी के एक वकील ने CJM कोर्ट में यह शिकायत दर्ज कराई है. मामले पर 1 अक्टूबर को सुनवाई होगी. अपनी शिकायत में वकील ने कहा, 'सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला द कपिल शर्मा शो बहुत बेहूदा है. वे लोग महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं.
ये भी पढ़ें: Daniel Craig को मिला सम्मान, रॉयल नेवी में कमांडर की मिली उपाधि