दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में लोक जन शक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज (Prince Paswan) के खिलाफ केस दर्ज किया गाया है. एक महिला द्वारा की गई शिकायत के आधार पर प्रिंस राज के खिलाफ बलात्कार, आपराधिक साजिश रचने और साक्ष्य मिटाने जैसे आरोपों में FIR दर्ज की गई है.
दरअसल, महिला ने 3 महीने पहले पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया था. कोर्ट के आदेश के बाद 9 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: CM योगी की 'अब्बा जान' वाले बयान पर बढ़ीं मुश्किलें, बिहार में याचिका दाखिल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल अभी मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बिहार के समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज चिराग पासवान के चचेरे भाई हैं और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पासवान के भतीजे हैं.
महिला ने इस बारे में पत्र लिखकर चिराग पासवान से शिकायत की थी. चिराग ने महिला को भरोसा दिया था कि वह इस मामले में कार्रवाई करेंगे लेकिन उनकी तरफ से चुप्पी साध ली गई थी.