Fraud case against Shilpa Shetty and Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं. पहले से ही कानूनी मुश्किलों में फंसे शिल्पा और राज के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे के रहने वाले एक बिजनसमैन ने राज-शिल्पा के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कराकर 1.51 करोड़ रुपये की मांग की है. यह मामला शिल्पा और राज द्वारा शुरू किए गए एक फिटनेस वेंचर से जुड़ा है.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि, शिल्पा और राज ने इस बिजनस वेंचर के लिए देशभर के निवेशकों से पैसे लिए. जब शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस करने की मांग की, तो राज कुंद्रा और शिल्पा ने उसे धमकी दी.
ये भी देखें :John Abrahama का फिर दिखा जबरदस्त एक्शन वाला अंदाज, रिलीज हुआ Satyameva Jayate 2 का धमाकेदार दूसरा ट्रेलर
अभी तक राज और शिल्पा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. बता दें, कि राज कुंद्रा पिछले दिनों पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में जेल जाने को लेकर चर्चाओं में थे। उन्हें 21 सितंबर को जमानत पर रिहा किया गया था.