ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में स्थित शंकर बाग इलाके की हैं जहां एक फैक्टरी में आग लगने से लाखों रुपये का माल जल कर राख हो गया. मिली सूचना के मुताबिक दमकल की 15 से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और हादसे को लेकर जांच जारी है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया की हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की भी खबर नहीं है.