मिजोरम (Mizoram) के जंगलों में फैली आग ने आठ जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है. शनिवार रात भडकी आग से 12 घर जलकर खाक हो गए हैं लेकिन किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है.
राज्य आपदा प्रबंधन व पुनर्वास विभाग ने जानकारी दी कि मिजोरम के सीएम (Chief Minister) ने हालात पर काबू पाने के लिए केंद्र से मदद की गुहार लगाई थी जिसके बाद बचाव अभियान को तेजी देने के लिए दो हेलिकॉप्टर प्रभावित क्षेत्रों के आसपास तैनात किए गए हैं. मिजोरम सरकार आग लगने के कारणो की जांच कराएगी.