अमेरिकी (USA) संसद यानी यूएस कैपिटल बिल्डिंग (Capitol Building) के पास शूटिंग (shooting) की खबर सामने आई है. जिसके बाद वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) स्थित कैपिटल परिसर में शुक्रवार को लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया गया. US कैपिटल पुलिस का कहना है कि कैपिटल बिल्डिंग के इलाके में सुरक्षा के खतरे के चलते लॉकडाउन लगाया गया है और स्टाफ के सदस्यों से कहा गया कि वे बिल्डिंग के बाहर या फिर अंदर ना आए जाएं. यहां दो पुलिस ऑफिसरों को एक गाड़ी ने टक्कर भी मार दी जिसके बाद यह कदम उठाया गया. जानकारी के मुताबिक घटना में ड्राइवर और दोनों पुलिस ऑफिसर घायल हैं. संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है.