Ayushmann Khurrana ने अभिषेक कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का फर्स्ट लुक रिलीज किया है. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ Vaani Kapoor दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Tadap New Song: Ahan Shetty की फिल्म 'तड़प' का सॉन्ग 'Tumse Bhi Zyada' रिलीज
आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर 28 सेकंड का वीडियो रिलीज किया है जिसमें वो वाणी को किस करते नजर आते हैं. वीडियो में फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट के बारे में भी बताया है. फिल्म का ट्रेलर 8 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. एक्टर ने टीजर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ”ये आशिकी कुछ अलग है, ट्रेलर आउट ऑन 8 नवंबर और 10 दिसंबर को अपने आस-पास के सिनेमाघरों में प्यार में पड़ने के लिए तैयार हो जाइए.” आयुष्मान के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आयुष्मान एक बाद एक अपनी अपकमिंग फिल्मों की अनाउंसमेंट कर अपने फैंस को खुश कर रहे हैं.