एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार के निकाह की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. इनमें गौहर बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. इनकी शादी से जुड़ी रश्में पिछले एक महीने से चल रही हैं. दोनों की मेंहदी बृहस्पतिवार को हुई थी और अब आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका फैंस को इंतज़ार था. शादी से जुड़े एक पोस्ट में गौहर ने लिखा कि परिवार, दोस्तों और सबसे ऊपर अल्लाह के आशीर्वाद से ये जोड़ी हमेशा के लिए एक-दूसरे के दिल पर अपने प्यार की कहानी लिख रहा है.