सलमान ख़ान के जीजा आयुष्मान शर्मा ने ख़ान की आने वाली फ़िल्म 'अंतिम' की एक झलक शेयर की है. फ़र्स्ट लुक में ख़ान बेहद शानदार नज़र आ रहे हैं. इस टीज़र में वो सरदार के गेटअप में हैं और किसी मंडी के पास खड़े ट्रकों के बीच स्लो मोशन में चल रहे हैं. फ़िल्म में सलमान एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक ख़ुद आयुषमान भी इसमें अहम भूमिका में दिखेंगे.