Varanasi flood: यूपी के पूर्वांचल में गंगा नदी उफान पर है. बाढ़ से बनारस बेहाल तो मिर्जापुर (Mirzapur) खस्ताहाल है. वाराणसी में तो घाट हो या गली-मोहल्ला या फिर सड़कें हर जगह पानी ही पानी दिख रह है. शहर के निचले इलाके जैसे सामने घाट, अस्सी घाट, सहित वरुणा पार के कई मोहल्ले में लोगों के घरों में पानी में पानी घुस गया है.
राहत-बचाव के लिए पहुंची NDRF की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम कर रही है. उधर मणिकर्णिका घाट पर शवदाह करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गलियों तक पानी भर जाने जहां नावों के जरिए शवों को लाना पड़ रहा है. वहीं घाट का निचला इलाका जलमग्न होने के कारण छतों पर ही शवदाह किया जा रहा है.
अपने संसदीय क्षेत्र का बिगड़ती स्थिति देख पीएम मोदी (Narendra Modi) ने भी बुधवार को वाराणसी के डीएम से बात की और हालात की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें | Kinnaur Landslide: लैंडस्लाइड में कम से कम 10 की मौत, मलबे में अभी भी 25-30 लोगों के दबे होने की आशंका
वहीं मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, बलिया और गाजीपुर भी बाढ़ की चपेट में है. मिर्जापुर के तटवर्ती इलाके के गांवों में लगातार पानी बढ़ रहा है. सैकड़ों घर पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं तो खेल में बाढ़ का पानी भरने से फसलें बर्बाद हो गई हैं.