अगर आप फूलों के शौक़ीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में कंचनजंगा स्टेडियम में फ्लावर फेस्टिवल चल रहा है. इस फेस्टिवल में 67 स्टॉल्स लगाई गई हैं जिसमें देश भर से अलग अलग तरह के फ्लावर्स की वैरायटी देखने को जायेगी. पांच दिनों तक चलने वाले इस फ्लावर फेस्टिवल का आज चौथा दिन है. सिलीगुड़ी हॉर्टिकल्चर सोसाइटी ने वेस्ट बंगाल सरकार के साथ मिलकर इस फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन करवाया है इस साल आयोजित फ्लावर फेस्टिवल का मकसद लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना और लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना है. एक ख़ास तरह का orchid और कलिम्पोंग का कैक्टस इस बार के फ्लावर फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण है.