Covid 19 का खतरा अभी भी टला नहीं है. ऐसे में लोगों को ढिलाई ना बरतने का संदेश देते हुए google ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किये हैं. जिनमें बड़े ही क्रिएटिव अंदाज़ में नियमों का पालन करने की बात कही गयी है.
पहले फोटो में कहा गया है कि मास्क लगाकर अपने चेहरे को ढंकें, अपनी फीलिंग्स को नहीं.
दूसरी फोटो में संदेश है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लेकिन खुद को सोशल सर्किल से दूर ना करें.
तीसरी तस्वीर में आपकी क्रिएटिव साइड को एनकरेज करते हुए गूगल ने लिखा है कि समय समय पर अपने हाथ ज़रुर धोएं, लेकिन अपनी हॉबी से अपने हाथों को ज़रूर रंगते रहें.
पोस्ट किए जाने के बाद से इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.