महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के नए केस में गिरावट तो जरूर नजर आ रही है, पर मौत के आंकड़ो में सुधार नहीं दिख रहा है. शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस ने 960 लोगों की जान ले ली. मौतों का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34,848 नए केस सामने सामने आए, जबकि 59,073 लोग ठीक भी हुए. हालांकि राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या अब भी 4 लाख 94 हजार 32 है.
वहीं मायानगरी मुंबई में बीते एक दिन में कोविड के 1,147 केस सामने आए जबकि 62 लोगों की जान गई. शहर में बीते एक दिन में 2,333 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. मुंबई में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 36,674 है.