मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लड़कियों को शस्त्र लाइसेंस देने की पैरवी की है. CM ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आत्मरक्षा के लिए बेटियों को जूडो- कराटे और मार्शल आर्ट जैसी ट्रेनिंग देना जरूरी है. CM शिवराज ने कहा कि मैं तो यहां तक भी कहता हूं कि शौर्य दल से जुड़ी बेटियों को शस्त्र लाइसेंस भी दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि उनके पास किसी भी तरह का शस्त्र हो.