देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) में कोरोना वायरस (corona virus) फिर से अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटों में कोविड (covid) के 3775 नए मामले सामने आए हैं जबकि 10 लोगों की मौत हुई है. ये दूसरा दिन है जब मुंबई में 3 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए. जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों (Infected) की संख्या बढ़कर 3 लाख 62 हजार के पार पहुंच गई, और मौतों (death) की संख्या 11 हजार 586 हो गई. मुंबई में 3 लाख 26 हजार 708 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर जा चुके हैं. वहीं शहर में अभी भी एक्टिव केसों (active cases) की संख्या 23 हजार 448 है.