कोरोना (CORONA) से जूझ रहे लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए सरकारी बैंकों ने उन्हें इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक का लोन (LOAN) देने का ऐलान किया है. इस लोन की ख़ास बात ये होगी के इसे बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जाएगा ताकि लोग अपना या परिवार में किसी दूसरे कोरोना पीड़िता का इलाज करवा सकें. इंडियन बैंक एसोसिएशन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस लोन की घोषणा करते हुए कहा कि वेतनभोगी, गैरवेतन भोगी और पेंशनर कोई भी इस लोन को ले सकता है और इस कर्ज को 5 साल के अंदर वापस करना होगा.
SBI ने इस लोन के लिए 8.5 प्रतिशत सालाना ब्याज तय किया है जबकि अन्य बैंकों की तरफ से ब्याज दरों का ऐलान होना अभी बाकी है. बैंकों की तरफ से ये फैसला ऐसे समय में आया है जब देश में कई लोगों का कोरोना के इलाज के कारण आर्थिक बजट गड़बड़ा गया है और लोगों को मदद की दरकार है.