फ़ोर्ब्स ने 'हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020' की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत से सिर्फ एक स्टार को जगह मिली है. इसमें 'बॉलीवुड के खिलाड़ी' अक्षय कुमार 52वें नंबर पर हैं. पैंडेमिक वाले इस साल में उनकी 365 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. लिस्ट में पहला नंबर अमेरिकन सेलिब्रिटी काइली जेनर को हासिल हुआ है.