जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके बेटे उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)ने खुट ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, मेरे पिता कोरोना वायरस पॉजिटिव (Virus positive) पाए गए हैं और उनमें कुछ लक्षण दिख रहे हैं. जब तक हम खुद जांच नहीं कराते, हम परिवार के अन्य सदस्यों के साथ होम क्वारंटीन रहेंगे. उमर ने आगे लिखा कि, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पिछले दिनों हमारे संपर्क में आए सभी लोग सावधानी बरतें. वैसे फारुक अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, यहां 24 घंटों में कोरोना वायरस के 235 नए मामले सामने आए हैं. जबकि अबतक कुल एक हजार 989 लोगों की मौत हो चुकी है.