लीबिया के पूर्व तानाशाह (Libyan Dictator) कर्नल गद्दाफी (Col Gaddafi) के बेटे सैफ अल-इस्लाम (Saif Al-Islam) देश की गद्दी संभालने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल उन्होंने अगले महीने लीबिया में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव (Presidential Election) में अपनी उम्मीदवारी का एलान किया है. सऊदी गजेट की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अल-इस्लाम ने लीबिया की राजधानी त्रिपोली से 650 किलोमीटर दूर सबाह शहर में अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया. खास बात ये है कि 2011 में हुए लीबिया विद्रोह के बाद सैफ अल-इस्लाम पहली बार दुनिया के सामने आए हैं.
ये भी पढें: Afghanistan में शरिया कानून लागू करने को बेताब तालिबान, मिलिट्री ट्रिब्यूनल को दी जिम्मेदारी
गौरतलब है कि लीबिया में सैफ अल-इस्लाम अल-गद्दाफी को काफी रूतबा हासिल है. अल-इस्लाम ने 2011 में नाटो समर्थित सेना के हमले से पहले लीबिया में नियम-कानून बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. बता दें कि लीबिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 24 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.