अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की अब ट्विटर पर कभी वापसी नहीं होगी. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने ताजा बयान में कहा है कि ट्रंप अगर दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए खड़े होते हैं या चुनाव भी जीत जाते हैं, तब भी उनका अकाउंट वापस रीस्टोर नहीं किया जाएगा. बुधवार को कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल ने कहा कि ट्विटर अब पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को अपने प्लैटफॉर्म पर वापस आने की अनुमति नहीं देगा. बता दें कि ट्विटर ने कैपिटॉल हिल हिंसा के बाद ट्रंप का पर्सनल ट्विटर अकाउंट स्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिया था. ऐसा ट्रंप द्वारा आगे हिंसा को बढ़ावा देने के अंदेशे के चलते किया गया था.