अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (President Donald Trump) 'TRUTH Social' के नाम से अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) लॉन्च करने जा रहे हैं. ट्रंप ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात का ऐलान किया. 'ट्रुथ सोशल' का बीटा संस्करण नवंबर में 'इन्वाइडेट यूजर्स' के लिए उपलब्ध होगा.
बताया जा रहा है कि ट्रंप का ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की तरह ही होगा, जिसपर यूजर्स अपने विचार, तस्वीर और वीडियोज को शेयर कर सकेंगे. इस ऐलान के साथ ही उन्होंने ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां तालिबान की ट्विटर पर बड़ी मौजूदगी है, फिर भी आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्ट्रपति चुप हैं, यह अस्वीकार्य है. इसके अलावा उन्होंने कहा, ’ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप और उसके ‘ट्रुथ सोशल’ ऐप को लॉन्च करने का उनका लक्ष्य बड़ी टेक कंपनियों के लिए एक प्रतिद्वंद्वी बनाना है.
ये भी पढें: Paytm और वेस्टर्न यूनियन के खिलाफ RBI की बड़ी कार्रवाई, लगाया एक करोड़ का जुर्माना
बता दें कि इसी साल जनवरी में कैपिटल हिल हमले को लेकर ट्रंप को ट्विटर से बैन कर दिया गया था, तभी से उनके खुद को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की चर्चा थी.