फेसबुक(Facebook)ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप(Donald Trump) के निजी अकाउंट को 2 साल के लिए निलंबित(Account suspend) कर दिया है. ट्रंप के अकाउंट का ये सस्पेंशन इसी साल 7 जनवरी से लागू माना जाएगा. फेसबुक ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर ये कदम वाशिंगटन में छह जनवरी को संसद परिसर में हुई हिंसा को भड़काने के मामले में उठाया है.
वहीं FB एकाउंट के निलंबन को डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिकियों का अपमान बताया है. ट्रंप ने कहा कि, फेसबुक की तरफ से उनके अकाउंट पर दो साल के लिए लगाया गया बैन उन 7.5 करोड़ वोटरों का का अपमान है, जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें वोट दिया.