अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर सियासी खींचतान जारी है. ट्रंप समर्थकों की भीड़ ने न सिर्फ यूएस कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर जमकर हंगामा किया बल्कि संसद परिसर के अंदर भी घुस गए. हालात को काबू में करने के लिए नेशनल गार्ड्स को बुलाना पड़ा. वाशिंगटन की हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. हिंसा के बाद वाशिंगटन में 15 दिनों के लिए पब्लिक इमरजेंसी लगा दी गई है. दरअसल हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थक हथियारों के साथ कैपिटल हिल में घुस गए, यहां तोड़फोड़ की, सीनेटरों को बाहर किया और कब्जा कर लिया. सुरक्षाबलों ने इस दौरान लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया. बता दें कैपिटल हिल में इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही थी जिसके तहत जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर मुहर की तैयारी थी.