दिल्ली सरकार के मुकाबले उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाने वाला कानून बुधवार को राज्यसभा में पास हुआ और गुरुवार को ही दिल्ली के उपराज्यपाल को बदलने की सुगबुगाहट तेज हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- दिल्ली में नए एलजी की नियुक्ति के लिए चर्चा जोरों पर है. नए एलजी के लिए दमन और दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल का नाम सबसे आगे है. इसके अलावा पूर्व CAG राजीव महर्षि, पूर्व IAS शक्ति सिन्हा का नाम भी चर्चा में है. दिल्ली में मौजूदा एलजी अनिल बैजल को 4 साल से ज्यादा हो चुके हैं. अब खबर है कि दिल्ली राष्ट्रीय राज्य क्षेत्र शासन (संशोधन) बिल 2021 के पास होने के बाद ज्यादा शक्तियों के साथ नए एलजी नियुक्त किए जाएंगे.