फ्रांस(France) से ब्रिटेन (Britain) जा रही प्रवासियों के एक नाव (Boat) के पलट जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह नाव इंग्लिश चैनल में डूब गई. फ्रेंच पुलिस के मुताबिक इंग्लिश चैनल में एक खतरनाक क्रॉसिंग के पास यह हादसा हुआ. जिसमें दुर्भाग्यवश इन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस नाव पर करीब 50 लोग सवार थे.
आलीशान महल नहीं किराए के मकान में रहेंगे दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk
इस बड़े हादसे के बाद फ्रांस-ब्रिटेन की एक संयुक्त टीम हादसे के शिकार अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है. लोगों की तलाश के लिए हैलिकाप्टर की मदद भी ली जा रही है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ. स्थानीय तट रक्षक ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा है कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं इस हादसे में 2 लोगों को जिंदा भी बचाया गया है.