ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर अब जर्मनी, फ्रांस, इटली, आयरलैंड और नीदरलैंड ने भी रोक लगा दी है. इससे पहले डेनमार्क, नॉर्वे और आइसलैंड ने इस पर रोक लगाई थी. दरअसल एस्ट्राजेनेका टीके की डोज लेने के बाद कुछ देशों के कोरोना मरीज़ों में ब्लड क्लॉटिंग की शिकायतें आ रही हैं. सोमवार को इटली ने कहा है कि यूरोपीय देशों की ओर से उठाए गए कदमों के मद्देनजर एहतियाती हमने भी इस टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगाई है. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति एमनुएल मैक्रों ने भी देश में एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस टीके का इस्तेमाल बंद कर दिया. हालांकि एस्ट्राजेनेका और WHO अधिकारियों ने दावा किया है कि टीका सुरक्षित है. बता दें कि ब्लड क्लॉटिंग और इससे हो रही मौतों पर फिलहाल विस्तृत ब्यौरा और जांच आने का इंतजार है.