ब्रिटेन से कोरोना और वैक्सनीनेशन (Vaccination) से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आयी है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने 19 जुलाई से पूरी तरह अनलॉक (Unlcok) होने का ऐलान किया है. इसके तहत ब्रिटेन में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग (Mask, social distancing) और कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियों को खत्म कर दिया जाएगा. अब इसे लोगों के ऊपर छोड़ दिया जाएगा. यानी अगर कोई व्यक्ति मास्क लगाना चाहता है और दूरी (Social Distancing) का पालन करना चाहता है, तो वह कर सकता है. लेकिन ऐसा ना करने पर उसपर कोई कानूनी एक्शन नहीं लिया जाएगा. हालांकि, अभी इसका अंतिम फैसला 12 जुलाई को लिया जाएगा. ब्रिटिश सरकार इस दिन को फ्रीडम डे के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है.
बता दें ब्रिटेन में अब तक 64 फीसदी आबादी को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है. सरकार वैक्सीनेशन के दम पर नियमों को खत्म कर रही है.