Freestyle Motocross Ride: आसमानी छलांग लगाता ये शख्स फ़्रीस्टाइल मोटोक्रॉस राइडर (Freestyle Motocross Rider) टॉम पेजेस है. पिछले महीने टॉम पेजेस ने फ़्रांस में अवोरियाज़ (Avoriaz in France) के स्की रिज़ॉर्ट में पहली बार ये अद्भुत प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्हेंने हवा में ही डबल फ्रंट फ्लिप भी मारा. दरअसल, टॉम पेजेस (Tom Pages) ने 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक सात मीटर लंबे रैंप से इस कारनामें को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें| Maharashtra: लुटेरों ने तलवार से हमला कर दुकानदार की ली जान, घटना CCTV में कैद
ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं. वहीं नीचे उतरते वक्त इस 36 साल के फ्रांसीसी फ़्रीस्टाइल मोटोक्रॉस राइडर ने दो पैराशूट का इस्तेमाल किया. जिसमें से उन्होंने एक खुद अपने साथ बाधा हुआ था, जबकि दूसरे पैराशूट से बाइक बंधी थी. आप भी इस हैरतअंगेज़ कारनामें को देखिए और एन्जॉय कीजिए.