1 October से बैंक के कई नियम बदल जाएंगे. इस बदलाव का असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है. ऐसे में ये जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है कि आखिर बैंक के कौन से नियम बदलने वाले हैं.
पुरानी चेकबुक होगी बंद
- 1 अक्टूबर से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और इलाहाबाद बैंक की पुरानी चेक बुक काम नहीं आएगी, क्योंकि इन बैंकों का विलय दूसरे बैंकों के साथ हो गया है.
- इसलिए नई चेक बुक के लिए अप्लाई कर दें.
ऑटो डेबिट के बदलेंगे नियम
- 1 अक्टूबर से क्रेडिट/डेबिट कार्ड से होने वाले ऑटो डेबिट के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नया नियम लागू हो रहा है.
- 1 अक्टूबर, 2021 से लागू होने वाले नए नियम के मुताबिक के मुताबिक बैंक को किसी भी ऑटो डेबिट पेमेंट के लिए ग्राहकों को 24 घंटे पहले एक नोटिफिकेशन भेजना होगा.
कस्टमर के खाते से पैसा तभी डेबिट होगा, जब वह इसे कन्फर्म करेगा.
बदल रहा है पेंशन का नियम
- देश में सभी बुजुग पेंशनर्स जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है वो देश के सभी हेड पोस्ट ऑफिस में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं.
- इस काम के लिए बुजुर्गों को 30 नवंबर तक का समय दिया गया है.
- पेंशन में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए बुजुर्ग अपना लाइफ सर्टिफिकेट समय पर जमा करवा दें.
ये भी पढ़ें| Yamuna Expressway से गुजरना हुआ और महंगा, टोल रेट्स में हुआ इजाफा