हरियाणा में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 3 मई सोमवार से राज्य में अगले 7 दिन के पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. राज्य सरकार में मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर यह घोषणा की है. इससे पहले शुक्रवार को ही प्रदेश के 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था. अब पूरे प्रदेश में सात दिन तक पाबंदियां रहेंगी.
बता दें शनिवार को हरियाणा में 13,588 नए कोविड मामले सामने आए और 125 लोगों की मौत हो गई. वहीं राज्य में 1 लाख 2 हजार 516 कोरोना के एक्टिव केस हैं.