बेबी एलीफेंट की बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हाथियों के झुंड का ये वीडियो भावुक करने वाला है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ हाथी बेबी एलीफेंट को अंतिम संस्कार के लिए जंगल की ओर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. मृत हाथी के बच्चे को लेकर एक हाथी आगे-आगे चल रहा है और बाकी हाथी उसके पीछे पीछे. वहीं इस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने ये देख गाड़ियां रोक दी और दूर खड़े होकर चुपचाप देखने लगे.